श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल -विग्रह मूर्ति केदारनाथ हुई रवानाश्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल -विग्रह मूर्ति केदारनाथ हुई रवाना

उखीमठ (रुद्रप्रयाग), 6 मई। प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली ऊँ नमः शिवाय के उद्घोष के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम रवाना हो गई। 

इस दौरान सेना के 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की धुनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। आज प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर उखीमठ प्रवास को पहुंचेगी। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पंचमुखी डोली के दर्शन किए। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने दानदाताओं के सहयोग से श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी का चारधाम  यात्रा की व्यवस्था को चाक चौबंद किए जाने पर विशेष फोकस है इसी क्रम में कल 5 मई को मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम के तीन सौ स्वयं सेवियों के दल को  मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से देहरादून से श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ रवाना किया।दल के सदस्य डोली यात्रा के साथ चलकर भंडारे सहित पीने के पानी  की व्यवस्था कर रहे है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जारी संदेश में भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के प्रस्थान के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं शुभकामनाएं दी है वहीं बीकेटीसी मुख्य कार्यकारी योगेंद्र सिंह ने जारी बयान में बताया कि मंदिर समिति के स्तर पर केदारनाथ में यात्रा तैयारियां चल रही है।

आज डोली प्रस्थान के अवसर पर आज हजारों  श्रद्धालुओं ने पंचमुखी डोली को धाम के लिए विदा किया। बीते बीते कल  रविवार 5 मई  देर शाम को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव नाथ जी की पूजा संपन्न हुई।

पंचमुखी डोली आज सोमवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से रात्रि प्रवास हेतु श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रमानुसार कल मंगलवार 7  मई को  भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से चलकर फाटा प्रवास करेगी बुधवार 8 मई को गौरीकुंड तथा  बृहस्पतिवार  9 मई को गौरी माता मंदिर गौरीकुंड से चलकर शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी।  शुक्रवार 10 मई को प्रातः 7 (सात ) बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *