चंडीगढ़, 30 अप्रैल। पंजाब भाजपा ने विरोधी दलों को झटका देते हुए शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस व आप के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने पाले में मिला लिया।
पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने इनका पार्टी में स्वागत करते हुए उचित मान-सम्मान का भरोसा दिया।
शिरोमणि अकाली दल: जगराओं म्युनिसिपल कमेटी के पूर्व प्रेसिडेंट सतीश कुमार समेत प्रवीण धवन, राजेश लूंबा, सुभाष अरोड़ा, सतिंदर कुमार, सुनील महाजन, जीवन कुमार, अरिंदर कुमार, कालू राम, रवि दोलहरिया, अवतार सिंह तारी, परगट सिंह, सतनाम सिंह, उरनाम सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, संजय कुमार, रिंकू, बाल कृष्ण, वरिंदर कुमार, मुल्लांपुर म्युनिसिपल कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट सुशील कुमार के साथ तरुण कुमार और वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष विजय जैन, शिअद के मेहतपुर के सर्किल इंचार्ज व मेहतपुर नगर पंचायत के पूर्व प्रेसिडेंट रोमेश वर्मा और शाहकोट से शिअद की ओबीसी विंग के सर्किल इंचार्ज गुरनाम सिंह भाजपा में शामिल हुए।
कांग्रेस: यूथ कांग्रेस के पूर्व राज्य जनरल सेक्रेटरी मनप्रीत सिंह संधू, तलवंडी साबो हलके के रामामंडी से युवा कांग्रेस नेता अमन कांत बंसल और दविंदर कुमार बंसल, खन्ना 2022 में कांग्रेस की टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले परमजीत सिंह भाजपा में शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी: रायकोट से आप नेता जगतार सिंह बांगड़ और युवा नेता जसविंदर सिंह पन्नू ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।