चंडीगढ़, 25 अप्रैल। पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में आज मुक्तसर से भाई राहुल सिंह सिद्धू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पिछले 20 वर्षों से राजनीति में सक्रिय राहुल सिंह सिद्धू मुक्तसर के पूर्व विधायक, हरनीर पाल सिंह (कुकू) के पुत्र हैं । 2022 में कांग्रेस के कोटकपूरा से उम्मीदवार रहे राहुल पंजाब लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं जिला बार एसोसिएशन मुक्तसर के पूर्व अध्यक्ष हैं । इनके चाचा- भाई शमिंदर सिंह, फरीदकोट के पूर्व सांसद हैं ।
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन सूद काका (लुधियाना वाले) ने भी सुनील जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
लुधियाना से गुरिंदर नैय्यर, डॉ. विश्वनाथ सूद, गुरवीर सिंह मक्कड़, कवंलजीत सिंह टिम्मू, संजीव अरोड़ा, संजय गांधी, जोगिंदर नैय्यर, शिवम सूद, अभय सूद, कुशल सूद, साहिल टांगरी,अतुल गोयल, संजय बडुला, रिंकू विज, चिराग मुटनेजा, सुरिंदर शिंदा, परिणय सूद, डॉ. रितेश, राहुल दुआ और पुनीत ने भी सुनील जाखड़ जी से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस समय प्रदेश महामंत्री परमिंदर बराड़ व अनिल सरीन, जिला अध्यक्ष भाजपा लुधियाना रजनीश धीमान व प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी उपस्थित थे ।