हिमाचल में 61472 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए शस्त्रहिमाचल में 61472 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए शस्त्र

शिमला, 12 अप्रेल। हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों द्वारा 61472 शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं।

उन्होंने बतायाकि बद्दी में 1020, बिलासपुर 4406, चम्बा 5259, हमीरपुर 3400, कांगड़ा 10309, किन्नौर1205, कुल्लू 4479, लाहौल-स्पीति 205, मण्डी 6291, नूरपुर 3455, शिमला 10671,सिरमौर 4720, सोलन में 3557 और ऊना जिला में 2495 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सी-विजिल के माध्यम से अब तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 53 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इन शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। आचार संहिता के प्रभावी होने से 12 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 24 का निपटारा सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त में से 29 शिकायत सही न पाए जाने के कारण खारिज कर दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *