विजिलेंस कर्मियों के नाम पर ले रहे थे रिश्वत, 2 गिरफ्तारविजिलेंस कर्मियों के नाम पर ले रहे थे रिश्वत, 2 गिरफ्तार

चंडीगढ़, 1 अप्रेल। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत  सोमवार को विजिलेंस के कर्मचारियों के नाम पर 2,50, 000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो आम व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी गांव ड्रोली (पटियाला) और साहिल गोयल (पटियाला) के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों को पटियाला जिले के गांव अरनेटू के रहने वाले जगसीर सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत के आधार पर काबू किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता की माता से गांव के विकास कामों में कथित धांधली के आरोपों को लेकर चल रही जांच में विजिलेंस ब्यूरो के कर्मचारियों के द्वारा मदद करने के बदले 2,50, 000 रुपए रिश्वत ली थी।

उन्होंने बताया कि पड़ताल के दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए गए हैं। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *