चंडीगढ़, 7 फरवरी। पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटरों (एम.एस.डी.सीज.) का सही प्रयोग करके इनमें अधिक से अधिक नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे युवाओं के कौशल को तराश कर उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खोले जा सकें।
यहां एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने सेक्टर स्किल काउंसिलों, ट्रेनिंग पार्टनर्स, इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और विभागों के अधिकारियों से सुझाव लिए, जिससे इन केंद्रों के सर्वोत्तम प्रदर्शन को सुनिश्चित बनाया जा सके।
बठिंडा, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और होशियारपुर में स्थित पांच एम.एस.डी.सीज. के सर्वोत्तम प्रयोग को सुनिश्चित बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए अरोड़ा ने कहा कि एम.एस.डी.सीज. में उद्योगों की जरूरतों के अनुसार कोर्स चलाए जाने चाहिएं।
इसके अलावा राज्य में तीन हेल्थ स्किल डेवलपमेंट सेंटर और 198 रूरल स्किल सेंटर हैं। उन्होंने अधिकारियों को औद्योगिक आवश्यकताओं और कुशल जनशक्ति के दरमियान अंतर को पूरा करने पर ध्यान देने के लिए भी कहा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार युवाओं की रोजगार हासिल हासिल करने की क्षमता को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ कॉलेज, आई.टी.आई. और पॉलिटेक्निक के छात्रों को लाइफ और सॉफ्ट स्किल से लैस करने के लिए स्किल ट्रेनिंग स्कीम शुरू करने जा रही है।
बैठक में विभाग की प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवार, निदेशक अमृत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।