कर्मचारियों के मुद्दे- कैबिनेट सब कमेटी ने किया यूनियनों के साथ मंथनकर्मचारियों के मुद्दे- कैबिनेट सब कमेटी ने किया यूनियनों के साथ मंथन

चंडीगढ़, 31 जनवरी। पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और प्रवासी मामलों संबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पर आधारित कैबिनेट सब कमेटी ने आज स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी अलग-अलग यूनियनों के साथ बैठक कर कर्मचारियों मुद्दों पर मंथन किया।

यहां पंजाब सिविल सचिवालय में हुई इन बैठकों के दौरान कैबिनेट सब-कमेटी ने मुड़ बहाल कच्चे अध्यापक यूनियन, ओवरएज बेरोजगार यूनियन, अनएडेड स्टाफ फ्रंट, बी.एड. टैट पास बेरोजग़ार अध्यापक यूनियन और दफ़्तरी कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग तौर पर बैठक करते हुए उनकी मांगों आदि पर विचार किया। इस दौरान इन नेताओं द्वारा कैबिनेट सब-कमेटी को अपने मांग-पत्र भी सौंपे गए।

सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए इन बैठकों के दौरान कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा यूनियनों की तरफ से पेश मांग-पत्रों में शामिल नुक्तों संबंधी स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार चर्चा की। कैबिनेट सब-कमेटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूनियनों द्वारा उठाई गई जायज मांगों के समाधान के लिए उनके साथ लगातार बैठकें की जाएँ, जिससे उचित समाधान निकाले जा सकें।  

इसी दौरान वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा द्वारा एन.एच.एम. एम्पलाइज यूनियन के साथ भी बैठक की गई। वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूनियन की मांगों संबंधी अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई नीति का अध्ययन किया जाए।  

इन बैठकों में सचिव स्कूल शिक्षा कमल किशोर यादव, सचिव वित्त गुरप्रीत कौर सपरा, विशेष सचिव-कम-डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विनय बुबलानी, विशेष सचिव स्कूल शिक्षा गौरी पराशर जोशी और यूनियन नेताओं में रमन कुमार मलोट, प्रवीन शर्मा, जगमोहन सिंह, निर्भय सिंह जहांगीर, गुरविंदर सिंह गिल, जसवीर कौर, गुरविंदर सिंह, सतनाम सिंह और सुखचैन सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *