चंडीगढ़, 21 जनवरी। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कल अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम के पवित्र प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर समूह देशवासियों को बधाई दी है।
स्पीकर ने अपने संदेश में कहा कि सभी धर्म प्रत्येक के लिए सांझा होते हैं और कोई भी व्यक्ति कभी भी परमात्मा पर एकाधिकार का दावा नहीं कर सकता।
संधवां ने कहा, ‘‘भाजपा ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए श्री राम का नाम बरतने की कोशिश की है।’’ उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण काम है, जोकि हमारे संवैधानिक सिद्धांतों के साथ बिल्कुल ही मेल नहीं खाता।
देश विदेश बसते समूह नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए संधवां ने सार्वभौमिक भाईचारे और सौहार्द के लिए अरदास करते हुए कहा कि बेशक प्रभु की याद को राजनीतिक मकसद की पूर्ति के लिए बरतने के अथक यत्न किए जा रहे हैं, परन्तु प्रभु भक्ति को किसी राजनीतिक भावनाओं के घेरे में कैद नहीं किया जा सकता।