चंडीगढ़, 19 जनवरी। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री मंत्री डा. बनवारी लाल कहा कि सरकार ने बावल हलके में लोगों को बेहतर आवागमन सुलभ करवाने के लिए 32 सड़कों के मजबूत और सुदृढीकरण की मंजूरी प्रदान की गई है। इन सड़कों पर लगभग 30 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत आएगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में सड़क तंत्र को मजबूत और सुदृढीकरण करने के साथ साथ हर जिले को नेशनल हाईवे से जोड़ने का कार्य किया है। इसके अलावा किसानों के लिए मण्डी में अपनी उपज लाने के लिए भी सम्पर्क मार्गो को बढाया गया है। इसी कड़ी में बावल हलके की अधिकांश सड़कें बनाई गई है। शेष सड़कों के लिए भी राशि जारी कर दी है। जल्द ही इन सड़कों के निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि मंजूर की गई सड़कों में सम्पर्क मार्ग, अप्रोच रोड़ तथा अन्य जिलों से जोड़ने वाले सड़क मार्ग भी शामिल है। ़ गुमिना से भाण्डोर अप्रोच रोड पर एक करोड़ 37 लाख रुपए, बलवाड़ी से बलवाड़ी मंदिर तक बनने वाली सड़क पर एक करोड़ रुपए, खोरी से चिमनवास सड़क पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए, बास डोडा अप्रोच रोड़ पर 2 करोड़ 30 लाख रुपए, जरथल से नन्दरामपुर बास सड़क मार्ग पर 4 करोड़ 15 लाख रुपए और साम्पनी से नेशनल हाईवे 8 को जोड़ने वाली सडक पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए, बास डोडा से अहरोद सड़क मार्ग पर 1 करोड़ 65 लाख रुपए, गाव खिजुरी से जोनावास सड़क मार्ग पर 1 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक की राशि तथा नन्दरामपुर बास अप्रोच रोड़ पर 5 करोड़ 57 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय की जाएगी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि निगानीवास से रालियावास सड़क मार्ग पर 34.12 लाख रुपए, हुसैनपुर से डलियाकी सड़क मार्ग पर 70 लाख रुपए, डलियाकी गांव की फिरनी से विस्तार लिंक रोड़ पर 4 लाख रुपए, कनुका से भाण्डोर सड़क मार्ग पर 58 लाख रुपए, पुनसिका अप्रोच रोड़ पर 30 लाख रुपए, खोरी से रेलवे स्टेशन तक बनाए जाने वाली सड़क पर 90 लाख रुपए, मनेठी अप्रोच रोड़ पर 60 लाख रुपए, ढाणी भाण्डोर से पुनसिका पुनसिका सड़क मार्ग पर 70 लाख रुपए तथा भैरूनाथ आश्रम के लिए अप्रोच रोड पर 30 लाख रुपए की लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान बार्डर को जोड़ने वाली कनुका से संतो सड़क मार्ग पर 40 लाख रुपए, धामलवास से समाधिस्थल तक 60 लाख रुपए, पनवाड़ से राजस्थान बॉर्डर जाट भगोला सम्पर्क मार्ग पर 31 लाख रुपए, पंचौर से साम्पली अप्रेाच रोड़ पर 35 लाख रुपए, नरसिंहपुर गढी अप्रोच रोड़ पर 25 लाख रुपए, गोठरा टप्पा खोरी अप्रोच रोड़ पर 75 लाख रुपए, कसौली से बागथला मार्गपर 50 लाख रुपए, इब्राहिमपुर से बागथला मार्ग पर 40 लाख रुपए, नैशनल हाईवे 8 से गांव निगांनीवास सम्पर्क मार्ग पर 21.78 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार गांव निखरी से निंगानीवास मार्ग पर 30.53 लाख रुपए, माजरी डुडा अप्रोच रोड़ पर 15.9 लाख रुपए, भटसाना अप्रोचरोड़ पर 57.81 लाख रुपए तथा निगांनीवास से रालियावास, बलवाड़ी सड़क मार्ग पर 32.2 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।