पंचकूला, 20 दिसंबर। पंचकूला के डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने सेक्टर-1 डीसी कार्यालय से जिले की जनता को ईवीएम मशीन से अपने मताधिकार का प्रयोग करने बारे जानकारी देने को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह वैन जिले के चारों खंड, स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व अन्य संसाधनों में युवाओं को ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे किया जाएगा के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।
सारवान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 11 दिसंबर से 20 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय ने इस अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एसडीएम ऑफिस कालका व एसडीएम ऑफिस पंचकूला में बैनरों के माध्यम से प्रचार सामग्री लगा दी गई है ताकि यहां आने वाले लोगों को इस अभियान के बारे मे जानकारी मिल सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी सारवान ने जिले की जनता से ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सीखने बारे में और जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर हो उनको वोट कार्ड बनवाने की अपील की।
इस अवसर पर चुनाव कानूनगो कुलदीप, अमित पवन, ममता मौजूद रहे।