मोहाली, 15 दिसंबर। मोहाली की पैरालंपिक खिलाड़ी अनन्या बंसल ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 10 से 17 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित पहली पैरा खेलों इंडिया गेम्स मुकाबले की शॉट पुट मुकाबले की एफ-20 केटेगरी में कांस्य पदक जीत कर मोहाली का नाम रोशन किया l
अनन्या अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर 24 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं l पहली पैरा गेम्स में विभिन्न खेल मुकाबले करवाये गये जैसे कि बैडमिंटन, पावरलिफटिग, बैडमिंटन,सीपी फुटबॉल तथा एथलेटिक्स l अनन्या के पिता संदीप कमल ने बताया की इस खेल मुकाबलों के लिए अधिकतर दूसरे राज्यों ने अपने खिलाड़ियों को पूरी सहायता दी जैसे कि आने जाने, रहने की तथा अनन्या की केटेगरी के लोगो के साथ माता या पिता की रहने की व्यवस्था l परंतु पंजाब की सरकार की तरफ से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई l सभी खिलाड़ियों को अपनी आने जानें की व्यवस्था खुद ही करनी पड़ी तथा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाडियो की रहने की जो व्यवस्था की गयी थी वो भी खेल स्टेडियम से 16 किलोमीटर दूर की गयी l माता अथवा पिता को अपनी जेब से रहने तथा आने जानें का खर्चा अलग से करना पड़ा l दूसरे राज्य सरकारें इन खेलों में भाग लेने पर तथा मेडलिस्ट खिलाड़ियों को कैश इनाम भी देकर सम्मानित कर रही हैं l परन्तु पंजाब सरकार की पॉलिसी पैरा खिलाड़ियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखकर नहीं बनायी गई l संदीप कमल ने उम्मीद जतायी की मुख्यमंत्री भगवंत मान जी जैसे खेल प्रेमी, पैरा खिलाड़ियों तथा उनके माता-पिता से एक बार मिलकर उनकी कठिनाईयां सुनेंगे तथा दूर करेंगें l