हेल्थ स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के लिए बनेगी कमेटीहेल्थ स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के लिए बनेगी कमेटी

चंडीगढ़, 15 दिसंबर। पंजाब में हेल्थ स्किल डेवलपमेंट सेंटर ( एचएसडीसीज) की सही प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने आज विभाग के अधिकारियों को एचएसडी सीज के कामकाज को और अधिक सुचारू बनाने के लिए सभी सम्बन्धित पक्षों को शामिल करके एक उचित योजना बनाने के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बदलते रूझानों के अनुसार स्वास्थ्य कौशल विकास केन्द्रों में कोर्स शुरू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज़, पंजाब मेडिकल कौंसिल (पीएमसी) और पंजाब कौशल विकास मिशन के सम्मिलन वाली समिति बनाई जाए।कैबिनेट मंत्री यहां विभागों, ट्रेनिंग पार्टनर्स नेशनल स्किल डिवैल्पमैंट कॉरपोरेशन ( एनएसडीसी) और उद्योगों के प्रतिनिधियों के सहयोग के साथ राज्य द्वारा बनाई जा रही अपनी कौशल प्रशिक्षण स्कीम के बारे में विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण के साथ लोगों को रोजग़ार प्राप्त करने के समर्थ बनाने के लिए अपनी कौशल प्रशिक्षण स्कीम बनाई गई है, जिसकी रूप-रेखा तैयार हो गई है।

उन्होंने बताया कि यह स्कीम कॉलेजों, आई.टी.आईज़., पॉलीटेक्निक संस्थाओं के विद्यार्थियों को रोजग़ार हासिल करने की क्षमता में वृद्धि करने के अलावा उनके सॉफ्ट और लाईफ़ स्किल बढ़ाने में मदद करेगी और नौकरियों की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार नौकरी के अवसर प्रदान करेगी।

इस मीटिंग के दौरान इस प्रस्तावित स्कीम के उद्देश्यों, उम्मीदवारों की योग्यता, स्कीम की निगरानी और मुल्यांकन, लाभार्थी मापदंड और इसको लागू करने संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *