भोपाल, 9 दिसंबर। भोपाल में चल रही 66वीं नैशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में इस बार चंडीगढ़ से आए बाबूराम ने गोल्ड मेडल जीता है। वे इंडियन एयरफोर्स में काम करते हैं।
देश भर के निशानेबाजों ने भोपाल में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 66वीं नैशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।
चैंपियनशिप इवेंट्स में चंडीगढ़ से आए शूटर बाबूराम ने गोल्ड जीता है। उन्होंने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 22 साल तक एयरफोर्स में जॉब करने के साथ-साथ उनका शूटिंग का सपना आज पूरा हो गया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप 50 मीटर की रेंज में गोल्ड मेडल और 10 मीटर की रेंज में सिल्वर मेडल जीता है।
बाबूराम ने बताया कि बचपन से ही शूटिंग करने का शौक था लेकिन घर की फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से शूटिंग में नहीं जा सका।
शूटिंग के इक्विपमेंट बहुत ज्यादा ही महंगे आते हैं, इतने पैसे नहीं थे कि इक्विपमेंट खरीद सकें। 22 साल तक इंडियन एयर फोर्स में जॉब करने के दौरान ही साल 2018 से शूटिंग करना शुरू किया। अब तक मैं 3 नेशनल चैंपियनशिप खेल चुका हूं।
बाबूराम ने बताया कि इसके अलावा वे एशियाई चैंपियनशिप कोरिया में मेन ब्रांच मेडल लाए थे। 12 से ज्यादा नेशनल गोल्ड मेडल मिल चुके हैं और स्टेट लेवल के 20 से ज्यादा मेडल जीते हैं। वहीं एक इंटरनेशनल मेडल भी जीता है।