हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी
चंडीगढ़ , 30 नवम्बर – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) फ्रैश परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2023 निर्धारित की गई थी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 फ्रैश कैटगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, ऐसे सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि उन द्वारा आवेदन करते समय स्वयं के नाम, पिता का नाम, माता का नाम,जन्म तिथि, विषय व आधार संख्या आदि विवरणों में कोई त्रुटि रह गई है तो ऐसे परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2023 तक 300 रूपये प्रति शुद्धि शुल्क तथा अधिकतम 600/-रूपये शुल्क अदा करते हुए ऑनलाइन माध्यम से विवरणों में शुद्धि कर सकते हैं। परीक्षार्थी द्वारा जिस दस्तावेज के आधार पर विवरणों में शुद्धि की गई है, वह दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने आगे बताया कि जिन परीक्षार्थियों द्वारा सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के लिए आवेदन किया गया है, ऐसे परीक्षार्थियों द्वारा आधार गणित व मानक गणित में से किसी एक विकल्प का चयन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस नए प्रावधान के तहत यदि कोई परीक्षार्थी गणित विषय को लेकर कठिनाई महसूस करता है तो सैकेण्डरी परीक्षा में आधार गणित लेकर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है। लेकिन आधार गणित से परीक्षा उत्तीर्ण करने पर परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में प्रवेश के दौरान गणित विषय को अध्ययन हेतु चयन नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि केवल मानक गणित से सैकेण्डरी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी ही सीनियर सैकेण्डरी में गणित विषय की परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे।