मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

 

चंडीगढ़, 18 नवंबर– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जिला पानीपत में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत करनाल लोकसभा के सांसद श्री संजय भाटिया के साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सांसद श्री संजय भाटिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पानीपत में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं और पूर्वांचल के लोगों के करीब 30 संगठन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को छट पर्व पर पूर्वांचल के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी भी पहुंचेंगे। पूर्वांचल के लोगों द्वारा पानीपत में आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में विशेष स्वागत किया जाएगा और मुख्यमंत्री के समकक्ष पूर्वांचल के लोगों द्वारा मांग भी रखी जाएगी।

डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने पानीपत के उपायुक्त श्री वीरेंद्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस मौके पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ कुलदीप सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।