50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को 2 लाख क्विंटल गेहूँ के प्रमाणित बीज करवाए जा रहे हैं मुहैया

चंडीगढ़, 5 नवंबरः
पंजाब कृषि और किसान कल्याण विभाग को गेहूँ के प्रमाणित बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी हासिल करने के लिए राज्य के किसानों की तरफ से कुल 1 09, 240 आवेदन प्राप्त हुये हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि विभाग के पोर्टल पर अब तक 8736.8 क्विंटल बीजों के 21,842 बिल अपलोड हो चुके हैं। गेहूँ के बीजों के लिए प्रति किसान अधिक से अधिक 5 एकड़ (2 क्विंटल) क्षेत्रफल के लिए सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। इसके इलावा सब्सिडी वाले बीज मुहैया करवाने में अनुसूचित जातियों, छोटे ( 2.5 से 5 एकड़) और सीमांत किसानों ( 2.5 एकड़ तक) को पहल दी जा रही है। खरीफ के सीजन 2023-24 में गेहूँ के प्रमाणित बीजों पर सब्सिडी बीजों की कुल लागत के 50 प्रतिशत या अधिक से अधिक 1000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मुहैया करवाई जा रही है। किसान को गेहूँ के बीज की खरीद पर सब्सिडी की रकम घटाने के बाद बची रकम ही अदा करनी पड़ेगी।
स. खुड्डियां ने आगे बताया कि सबसे अधिक आवेदन (11, 589) फाजिल्का जिले से प्राप्त हुये। इसके बाद संगरूर (9894), बठिंडा (9282), श्री मुक्तसर साहिब (7261), पटियाला (6205), मानसा (6139) और फरीदकोट (6047) से आवेदन प्राप्त हुये हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को बढ़िया क्वालिटी के गेहूँ के बीज मुहैया करवाने के लिए पूरी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और कृषि सैक्टर को लाभदायक बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।