हेपेटाइटिस

गत माह 21 कर्मचारी व अधिकारियों सहित तीन बिचौलियों को दबोचा

 

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की अपनी राह तेज कर दी है। सितंबर, 2023 के दौरान 21 कर्मचारी/अधिकारी व तीन बिचौलियों को हजार रुपये से  लेकर लाख 40 हजार रुपये तक की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़कर भृष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी अवधि में ब्यूरो ने  7 राजपत्रित अधिकारियों व अराजपत्रित कर्मचारियों तथा 10 प्राइवेट व्यक्तियों  के विरुद्ध पांच मामले दर्ज किये हैं।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने इसी अवधि के दौरान चार जांच पूरी की जिनमें दो जांचों में राजपत्रित अधिकारी व अराजपत्रित कर्मचारियों तथा प्राइवेट व्यक्तियों से लाख 10 हजार 194 रुपये वसूलने का सुझाव सरकार को दिया। इसके अलावा हरियाणा आवास बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध भी एक जांच दर्ज की है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है उनमें नारकोटिक्स पुलिस थानायमुनानगर के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमारकार्यकारी उप निरीक्षक महबूब अली तथा करनाल जिले के गांव जडौली के इस्लाम खान को लाख 40 हजार रुपये की,  परफैटी वेनमैल इंडिया प्राइवेट लिमिटेडनई दिल्ली के उप कानूनी निदेशक अतुल सूद को लाख रुपयेउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमबापोलीपानीपत कार्यालय के वाणिज्यक सहायक सतबीर सिंह को लाख रुपयेपुलिस स्टेशन आईएमटी,बहादुरगढ़ के सहायक उप निरीक्षक सुंदर को 50 हजार रुपये,  सहायक रजिस्टार सहायक समितियांपंचकूला कार्यालय के निरीक्षक किरपाराम व एक कर्मचारी ऋषि कुमार को 45 हजार रुपयेहरियाणा सिविल सचिवालयचंडीगढ़गृह विभाग के सहायक धर्मेंद्र गहलोत व शहीद भगत सिंह कालोनीकैथल के संदीप को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ना शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बरवाला जल सेवाएं उपमंडल के एसडीसी सुखविंदर सिंहलेखा क्लर्क जगदीश तथा कार्यकारी अभियंताहिसार डिवीज़न के श्रवण कुमार को 35 हजार रुपयेफतेहाबादभूना के हलका पटवारी अनीश कुमार को 30 हजार रुपएरामपुरा पुलिस स्टेशनरेवाड़ी के उप निरीक्षक लाल चंदभनवपुरफरीदाबाद के हलका पटवारी शिवराज तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक रमेश को 20-20 हजार रुपये कीफतेहाबाददीवाना खंड के पटवारी  धर्मेंद्रखनन एवं भू विज्ञान विभागरोहतक के माइनिंग गार्ड अभिमन्यु तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालयजींद के कंप्यूटर ऑपरेटर असिन खान को 15-15 हजार रुपयेहरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के क्षेत्रीय अधिकारी तेजपाल सैनी को 10,500 रुपये कीसेक्टर- 20 पंचकूला थाना के सहायक उप निरीक्षक रविंद्रसमालखा पानीपत के हलका पटवारी विनोद कुमार को 10 -10 हजार रुपये तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमजसियारोहतक के लिपिक सुनील कुमार को हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।