चौधरी रणजीत सिंह ने किया सीबीएसी नोर्थ जॉन एथलेटिक कलस्टर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शनिवार को सिरसा के गांव खारियां के खारियां पब्लिक स्कूल में सीबीएसी नोर्थ जॉन एथलेटिक कलस्टर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के विभिन्न जिलों के 100 से अधिक विद्यालयों से आए बच्चों ने भाग लिया।
ऊर्जा मंत्री ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गांव के बच्चे शहरों में चल रहे बड़े स्कूलों के बच्चों के समान परफार्म कर रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों को लेकर अनेकों प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है। हरियाणा की कुल आबादी लगभग ढाई करोड़ है, लेकिन खेलों में भारत की ओर से जीते मेडलों में 38 प्रतिशत मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। यह बच्चों के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन है।
उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं और शारीरिक रुप से भी मजबूत बनते हैं। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित अवश्य करें।
ऊर्जा मंत्री ने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया। इसके उपरांत उन्होंने गांव खारियां हनुमान मंदिर में मत्था टेका व आयोजित सत्संग में भाग लिया।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।