Ghaziabad News

माहिरों ने सैंकड़े बुज़ुर्गों की सेहत की मौके पर ही की जांच

संगरूर/ चंडीगढ़, 23 अक्तूबरः
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसी वचनबद्धता के अंतर्गत पहली बार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार की तरफ से बुज़ुर्गों की सेहत जांच, पैंशन रजिस्ट्रेशन और अन्य सहूलतों के लिए गाँवों तक पहुँच बनाई है। कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर आज यहाँ गाँव सतौज में ‘साडे बुज़ुर्ग साडा मान’ मुहिम के अंतर्गत मनाए गए ज़िला स्तरीय सीनियर सिटिजन दिवस की अध्यक्षता करने पहुँचे हुए थे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि बुज़ुर्ग  परिवारों और समाज का कीमती सरमाया हैं और इनके पालन पोषण के कारण ही हम हर क्षेत्र में सफलताएं हासिल के योग्य बनते हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को कुछ समय के लिए मोबायल और इन्टरनेट से दूर होकर अपने बुज़ुर्गों के साथ बातें करके समय गुज़ारना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारी उम्र बीता कर बुज़ुर्ग हमसे कुछ समय हासिल करने की आकांक्षा रखते हैं। पंजाब सरकार की तरफ से इस निवेकली पहलकदमी को मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शिता करार देते हुये उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से 60 साल की उम्र पार कर चुके राज्य के हर बाशिन्दे को प्राथमिक सुविधा देने के लिए ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं।
पंजाब सरकार की इस निवेकली मुहिम के अंतर्गत आज जहाँ बुढापे से सम्बन्धित बीमारियों की मुफ़्त जांच की गई और आँखों के लिए नज़र की ऐनकें मुफ़्त मुहैया करवाई गई। इस कैंप के दौरान दूर-नज़दीक से चल कर आए बुज़ुर्गों को दवाएँ भी मुफ़्त मुहैया करवाई गई। इस मौके पर 60 साल से ऊपर उम्र की प्रसिद्ध शख्सियतों के साथ-साथ बुज़ुर्गों की देखभाल के लिए प्रयास करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अन्यों के इलावा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के माता हरपाल कौर, विधायक लहरा बरिन्दर गोयल, विधायक संगरूर नरिन्दर कौर भराज, डायरैक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग शेना अग्रवाल, चेयरमैन महेन्दर सिंह सिद्धू, चेयरमैन गुरमेल सिंह घराचों, चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों, चेयरमैन जसवीर सिंह कुदनी, चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, एस. डी. एम. सुनाम राजेश शर्मा, सहायक कमिश्नर देवदरशदीप सिंह, अतिरिक्त डायरैक्टर चरनजीत सिंह मान, ज़िला प्रोग्राम अफ़सर प्रदीप सिंह गिल, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर लवलीन बड़िंग, डी. एस. पी. पृथ्वी सिंह चहल, चेयरमैन शीशपाल आनंद और चेयरमैन दर्शन सिंह गीती मान भी उपस्थित थे।