Triple Talaq Victim

चीफ़ इंजीनियरों को अपने स्तर पर लगातार काम की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते रहने के लिए कहा

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर
पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज लोक निर्माण विभाग के सचिव प्रियांक भारती और विभाग के मुख्य इंजीनियरों के साथ मीटिंग करके विभाग के कामों की विस्तृत समीक्षा की।
मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ को अवगत करवाया कि ज्यादातर प्रशासकीय मंजूरियां पहले ही जारी की जा चुकी हैं और कामों की अवार्ड प्रक्रिया जारी है। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को कामों की अलाटमैंट को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए जिससे सर्दियों के मौसम की शुरुआत से पहले कोलतार डालने के कामों को मुकम्मल किया जा सके।
लोक निर्माण मंत्री ने विभाग के प्रशासनिक कामकाज में सुधार के लिए अधिकारियों की अनुपलब्धता के दौरान लिंक अफ़सर रखने के प्रस्ताव पर भी सहमति जतायी।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विकास को बढ़ावा देने की वचनबद्धता को दोहराते हुए हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने मुख्य इंजीनियरों को अपने स्तर पर लगातार कामों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते रहने की सलाह दी।
मीटिंग में मुख्य इंजनियरों में रवि चावला, विजय चोपड़ा, गगनदीप सिंह, परम ज्योति अरोड़ा, और सुपरडैंट इंजीनियर और लोक निर्माण विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।