अनाज मंडियों का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

चण्डीगढ, 13 अक्टूबर – हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग व फतेहाबाद के नोडल अधिकारी ने राइट टू सर्विस एक्ट के तहत आने वाली सेवाओं को निर्धारित समय अवधि में नागरिकों को देना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि विभाग लंबित सेवाओं का शीघ्र निपटान करें। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाए। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई अमल में लाए। किसानों व आमजन को पराली न जलाने बारे जागरूक भी करें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव फतेहाबाद के लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला में चल रही विकास परियोजनाओं सहित स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में चल रही कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधूरे पड़े विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूरा करवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राइट टू सर्विस एक्ट के तहत लंबित सेवाओं को संबंधित विभाग शीघ्र निपटान करें। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल के साथ दस्तावेजों को पूरा किया जाए ताकि विकास परियोजनाएं पूर्ण हो सके।


एसीएस ने कहा कि जिला में गंभीर अपराधों की सूची तैयार करें और उन केसों की पैरवी अदालत में सही ढंग से करें तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए और ज्यादा प्रयास करें।

श्री विनीत गर्ग ने फतेहाबाद व भूना की अनाज मंडियों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए उचित प्रबंध किए गए है। इसके अलावा धान फसल का उठान भी सुनिश्चित किया जाए। किसानों को खरीदी गई फसल का समय पर भुगतान किया जाए।