Importance of Relationships in Modernity

विकास कार्यों से बदल रही है जगाधरी विधानसभा की तस्वीर-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल

चंडीगढ़, 1 अक्टूबर- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्प है। उसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने आज जगाधरी के वार्ड नंबर-3 तेलीपुरा में 86 लाख 30 हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा पौंटा रोड़ से गांव तेली पुरा व गांव तेलीपुरा से गांव मधुवाला तक बनाई गई नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया।

सड़क उद्घाटन के मौके पर उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए जगाधरी क्षेत्र में चल रहे और आगे होने वाले विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि 2014 में  उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के बारे में संकल्प लिया था। उसी संकल्प के साथ आज पूरे प्रदेश और जगाधरी विधानसभा में  विकास कार्य तेज गति से करवाए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से इस बार बहुत सड़कें क्षतिग्रस्त हुई  इन सभी सड़कों को ठीक करने का कार्य चल रहा है। जल्द ही सभी सड़कों के कार्य और शेष रह गए विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। जगाधरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए नगर निगम पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। नगर निगम का ध्यान शहर में सफाई व्यवस्था, शहर में सुंदरता की ओर है। वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक हरियाणा सरकार चल रही है। बिना किसी भेदभाव के मनोहर सरकार पूरे प्रदेश में काम कर रही है।

इस मौके पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।