पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां

चंडीगढ़, 28 सितम्बर:
पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने प्रसिद्ध कृषि  विज्ञानी डा. एम एस स्वामीनाथन के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
स्पीकर ने कहा कि किसानी का दर्द दिल में रखकर उनके काम का मूल्य दिलाने के लिए तत्पर रहने वाले, देश  में हरित क्रांति का आधार रखने वाले डा. एम एस स्वामीनाथन बेशक आज शारीरिक रूप में हमारे के बीच नहीं रहे, परन्तु हरित क्रांति के पितामह और स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के कारण मेहनतकश किसानों के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे।
स्पीकर ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास दें।