चंडीगढ़, 19 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुड़गांव जिले की पटौदी तहसील के भोरा कलां में महाग्राम योजना के तहत 4.00 एमएलडी एसटीपी के लिए पाइप चैनल बिछाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है, जिसकी अनुमानित लागत 9.38 करोड़ रुपये होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महाग्राम योजना शहरी क्षेत्रों की तरह चयनित गांवों में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार का अपना एक नया कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि भोरा कलां में 4.00 एमएलडी एसटीपी के लिए पाइप चैनल उपचारित अपशिष्ट को एसटीपी पटौदी तक ले जाएगा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सोहना के तहत सिंचाई विभाग एसटीपी चैनल/ड्रेन नंबर 08 में अंतिम निपटान करेगा। उन्होंने आगे बताया कि पाइप चैनल की लंबाई 9.8 किलोमीटर होगी और पाइप चैनल की डिस्चार्ज क्षमता 4 एमएलडी यानी 1.63 क्यूसेक होगी। परियोजना को अब वित्तपोषण के लिए नाबार्ड के पास भेजा जाएगा।