जनसमस्याओं का समाधान निश्चित समय अवधि में करें अधिकारी – देवेंद्र सिंह बबली
चंडीगढ़, 1 सितम्बर- प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जनता की समस्याओं के निवारण के लिए टोहाना के डांगरा रोड़ स्थित किसान रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की काडा, बिजली, कृषि, पंचायती राज, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, प्रॉपर्टी आई.डी. सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और मौके पर अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करें। जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें, इस मामले में कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया तैयार की गई है तथा सभी सेवाएं समयबद्ध हो चुकी हैं, जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि आमजन को सेवाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जनता दरबार में आई हुई समस्याओं की समीक्षा की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली विभाग से संबंधित सेवाओं के लिए नागरिकों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ें । उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नागरिक का मीटर कनेक्शन काटा जाना है तो पहले नागरिकों को उसके कारण के बारे में अवगत कराया जाए। बिजली के नए कनेक्शन के लिए किसी नागरिक को बार-बार दफ्तर के चक्कर ना लगाने पड़े। इसके साथ-साथ बिजली विभाग के अधिकारी प्रत्येक गांवों में जाकर स्थिति का स्वयं जायजा लें और ग्रामीणों की नए कनेक्शन, बिजली मीटर व ट्रांसफॉर्मर तथा पोल लगाने व हटाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर इसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करे।
उन्होंने नागरिकों की शिकायत पर नए कनेक्शन, लोड बढ़ाने, बिजली पोल को शिफ्ट सहित सभी शिकायतों को तय निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग पेंशन व बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का निवारण करते हुए कहा कि किसी भी नागरिक का राशन कार्ड नहीं काटा जाएगा। जिन नागरिकों के राशन कार्ड से नाम हटाया गया है जल्द ही सभी को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं सही लाभार्थी तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। श्री बबली ने पुलिस विभाग को नशे पर लगाम लगाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर वापस मीटर लगाने के निर्देश दिए।
गांव चितैण में पानी की समस्या को तीन महीने दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गांव दिवाना में जोहड़ को झील में तब्दील करने के मामले में विकास एवं पंचायत विभाग को जांच करने के निर्देश दिए। जो भी नागरिक अपनी शिकायतों के निवारण के लिए फतेहाबाद जाने में असमर्थ है वह सभी सोमवार को टोहाना बस स्टैंड के नजदीक उनके कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने पब्लिक हेल्थ के पानी की समस्या, काडा विभाग, पंचायत विभाग व अन्य विभागों की समस्याओं के समाधान करने के भी आदेश जारी किए।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांवों में शहरों की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रदेश में 250 सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे जिसमें से टोहाना विधानसभा में 11 सार्वजनिक केंद्र बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों बाढ़ से हुए नुकसान के कारण जो भी नागरिक अपने नुकसान को क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज नहीं करा सके उन सभी नागरिकों के नुकसान की भरपाई के लिए मैनुअल तरीके से किया जाएगा ताकि कोई भी नागरिक सरकार द्वारा उपलब्ध कारवाई जा रहीं सहायता से वंचित ना रहे।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नहरों का सीधा पानी घरों तक पहुंचाया जा रहा है। पूरे देश में हर घर पानी पहुंचाने में हरियाणा प्रदेश पहले नंबर पर है। जल जीवन मिशन के तहत 80 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं आने वाले एक वर्ष में 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जगमग योजना के तहत सभी गांवों में 16 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि टोहाना में काफी लंबे समय बस स्टैंड की मांग थी जिसको पूरा किया। सुरेवाला चौक से टोहाना रोड को चौड़ा करने व टोहाना में 100 बेड का अस्पताल जो कि नागरिकों की लंबे समय से मांग थी उसको भी पूरा करने का काम किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब ढाणियो में एक किलोमीटर तक विभाग द्वारा कनेक्शन दिया जाएगा। बाढ़ की वजह से जो सड़कें और रास्ते का नुकसान हुआ है उसको ठीक करने का कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि टोहाना नगर परिषद की शहर के चारों ओर से लगभग 5.86 स्क्वेयर किलोमीटर सीमा बढ़ा दी गई है। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की सीमा बढ़ाए जाने से नागरिकों को उपलब्ध कराए जाने वाली मूलभूत सुविधाएं स्ट्रीट लाइट, पक्की गलियां आदि अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। इससे शहरी क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।