Akhilesh Yadav Visit Bareilly

आई.आई.एम. अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए रवाना अध्यापकों द्वारा ख़ुशी का प्रगटावा

चंडीगढ़, 27 अगस्त:
 
पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्रांति लाने के मकसद से किए जा रहे यत्नों के अंतर्गत आज 50 हैड्डमास्टरों का दूसरा बैच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया है। इस मौके पर प्रशिक्षण पर जा रहे अध्यापक ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
इस मौके पर बात करते हुए जि़ला जालंधर के सरकारी हाई स्कूल ताजपुर भगवानपुर के हैड टीचर श्रीमति पूनम पुरी ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा मुझे दुनिया के प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र में प्रशिक्षण हासिल करने के लिए भेजा जा रहा है। इस प्रशिक्षण से मेरे प्रोफैशनल स्किल्स और अधिक विकसति होंगे, जिसका लाभ हमारे विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह बहुत बढिय़ा प्रयास है जोकि सरकार की शिक्षा के प्रति रचनात्मक सोच को प्रकट करती है। जिसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
 इसी तरह बरनाला जि़ले के सरकारी हाई स्कूल चौहान के खुर्द के हैड टीचर पुनीत गर्ग ने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे देश की नंबर 1 संस्था आई.आई.एम. अहमदाबाद से प्रशिक्षण दिलाकर जहाँ स्कूल के प्रबंधन को नया मार्गदर्शन देने की क्षमता मिलेगी, वहीं साथ ही मैं विद्यार्थियों की हर किस्म की समस्याओं को समझने और इनसे निपटने में समर्थ हो सकूँगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के द्वारा मैं स्कूल में शिक्षा सम्बन्धी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर सकूँगा।
जालंधर जि़ले के सरकारी हाई स्कूल बस्ती बावा खेल की हैड टीचर प्रभजोत कौर ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हमें मानव संसाधन के बेहतर प्रयोग की शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के द्वारा विद्यार्थियों को अध्यापक बेहतर समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि जितना बढिय़ा प्रशिक्षण स्कूल प्रमुख का होगा, उनका स्टाफ और विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा।
रूपनगर जि़ले के सरकारी हाई स्कूल घनौला के हैड टीचर रमेश सिंह ने कहा कि समय के साथ अप्डेशन बहुत ज़रूरी है। भविष्य को ध्यान में रखकर की गई अप्डेशन और भी लाभकारी सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि एनर्जी टॉप टू बॉटम के सिद्धांत के अनुसार इस प्रशिक्षण के बहुत सार्थक नतीजे निकलेंगे।
बठिंडा जि़ले के सरकारी हाई स्कूल चक्क बखतू के हैड टीचर गुरपाल सिंह ने कहा कि हमें समय के साथ अपडेट नहीं करेंगे तो हम बच्चे को समय के हम के साथ चलने की शिक्षा नहीं दे पाएंगे। इस प्रशिक्षण के द्वारा जो हम सीख कर आऐंगे वही हम बच्चे को सिखाएंगे, जिसके भविष्य में बढिय़ा निष्कर्ष निकलने की आशा है। कई बार हम कुछ समस्याओं को हल करने में असमर्थ होते हैं परंतु यह प्रशिक्षण हमें उन समस्याओं को हल करने के समर्थ बनाएगी।
 तरनतारन जि़ले के सरकारी हाई स्कूल चीमा कलाँ, पट्टी की हैड टीचर गुरप्रीत कौर ने कहा कि मैं पंजाब सरकार की बहुत धन्यवादी हूँ कि सरकार ने मुझे अपने ख़र्च पर दुनिया के बेहतरीन शिक्षा संस्थान में शिक्षा हासिल करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण हमें दुनिया के नवीनतम शिक्षा तकनीकों से अवगत करवाएगी।
———-