स्थानीय निकाय मंत्री ने पटियाला और संगरूर जि़लों के विकास कार्यों का जायज़ा लिया
चंडीगढ़, 10 अगस्त:
स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री बलकार सिंह ने आज गुरूवार को म्यूनिसीपल भवन सैक्टर-35 चंडीगढ़ में जि़ला पटियाला और संगरूर में आने वाली नगर निगम, पटियाला, नगर कौंसल/ नगर पंचायत सन्नौर, घन्नौर, घग्गा, देवीगढ़, संगरूर, चीमा, मुनक, दिढ़बा और खन्नौरी के विकास कार्यों सम्बन्धी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह की हाजिऱी में समीक्षा बैठक करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को चल रहे विकास कार्य निर्धारित समय के अंदर और गुणवत्ता के मापदण्डों के अनुसार मुकम्मल करने के दिए निर्देश दिए।
स. बलकार सिंह ने अधिकारियों से अमृत और स्वच्छ भारत मिशन अधीन प्रगति अधीन प्रोजैक्टों और नई ग्रांटों के साथ चलने वाले विकास कार्यों सम्बन्धी विस्तार सहित चर्चा की और अधिकारियों को कहा कि वह निजी रूचि लेकर युद्ध स्तर पर इन कार्यों को मुकम्मल करें। उन्होंने नगर निगम, नगर कौंसल/नगर पंचायत के अधिकारियों को कहा कि वह अपने हलके के विधायकों के साथ तालमेल कायम रखते हुए विकास कार्यों की प्रगति की समूची जानकारी साझा करनी सुनिश्चित बनाई जाए।
स्थानीय निकाय मंत्री ने सीवरेज बोर्ड और नगर निगम/नगर कौंसिल के अधिकारियों को कहा कि वह जि़ला प्रशासन के साथ तालमेल करके सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट और वॉटर ट्रीटमैंट प्लांट के लिए प्राथमिकता के आधार पर उपयुक्त जगहें चिन्हित करें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य निवासियों को बुनियादी सुविधाएं, साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह यत्नशील है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सीवरेज की सफ़ाई के लिए और अन्य कार्यों के लिए जो भी ज़रूरी मशीनरी की ज़रूरत हो वह खरीद ली जाए, जिससे नगर निगम, नगर कौंसलों/नगर पंचायतों के कार्यों को सचारू ढंग से चलाने में कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने इस बात की ओर भी ज़ोर दिया कि समय-समय पर सीवरेज की सफ़ाई करनी सुनिश्चित बनाई जाए, जिससे सीवरेज की पाईपें ब्लॉक न हों।
स. बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हमारी सरकार राज्य निवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। इसलिए यदि कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर विधायक श्री हरमीत सिंह पठानमाजरा, श्री बरिन्दर कुमार गोयल, श्री गुरलाल घन्नौर और अजीत पाल सिंह कोहली के अलावा स्थानीय निकाय विभाग के सचिव श्री अजोए शर्मा, पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता बोर्ड के सी.ई.ओ. श्री मालविन्दर सिंह जग्गी, स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर श्री ऊमा शंकर गुप्ता, म्युनिसिपल कमिश्नर, पटियाला, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पटियाला, संगरूर, मुख्य दफ़्तर के सभी मुख्य इंजीनियर, नगर निगम, नगर कौंसलों/नगर पंचायतों के कार्य साधक अफ़सर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।