हिसार के संत कबीर छात्रावास में विशेष पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर आयोजित, श्रम मंत्री ने की बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

चंडीगढ़, 7 अगस्त –
हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा है कि प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। सभी श्रमिकों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

श्रम मंत्री श्री अनूप धानक आज जिला हिसार स्थित हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित विशेष पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर में बोल रहे थे। कार्यक्रम में श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्रम विभाग अनुराग अग्रवाल तथा श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा ने भी शिरकत की।

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रमिकों को श्रम पंजीकरण विषय संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा। यह  शिविर प्रत्येक मंगलवार को  श्रम विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने  कहा कि किसी कर्मचारी या अधिकारी की अभद्रता संबंधी लिखित शिकायतों का 24 घंटे में समाधान किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

श्री अनूप धानक ने  कहा कि हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदत्त की जाने वाली छात्रवृत्ति, साइकिल, औजार, कन्यादान, शादी में वित्तीय सहायता, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन योजना जैसी सभी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ सरकार द्वारा अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति में शामिल श्रमिकों को भी प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही बोर्ड द्वारा ऑनलाइन माध्यम से श्रमिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों की ऑनलाइन आवेदनों एवं श्रम पंजीकरण संबंधी समस्याओं को भी सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके निवारण दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।