पंजाब सरकार बाढ़ से लोगों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई करेगी: अनुराग वर्मा
चंडीगढ़, 2 अगस्त:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बाढ़ से उत्पन्न कठिन समय में अपने लोगों के साथ खड़ी है और राज्य के लोगों के नुकसान की पूरी भरपाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका खुलासा पंजाब के मुख्य सचिव श्री अनुराग वर्मा ने शीर्ष अधिकारियों के साथ सभी उपायुक्तों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में किया।
मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये विशेष गिरदावरी के आदेशों का पालन करते हुए इस कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गिरदावरी का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए. उपायुक्त यह भी सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गिरदावरी का कार्य मौके पर ही हो। मुख्य सचिव ने उपायुक्तों और एसडीएम को स्वयं मौके का दौरा करने के भी निर्देश दिये. इसके अलावा जान-माल के नुकसान का मुआवजा तुरंत दिया जाए. उन्होंने उपायुक्तों से मुआवजे और गिरदावरी कार्य की जिलेवार रिपोर्ट लेते हुए लंबित मुआवजा मामलों का शीघ्र निपटारा करने को कहा। श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि जिन किसानों की धान की फसल बाढ़ के कारण नष्ट हो गयी है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क धान के पौधे दिये जा रहे हैं। उन्होंने डीसी से कहा कि जहां भी धान की पौध की उपलब्धता में कोई समस्या हो, वे तुरंत कृषि विभाग से संपर्क करें. इस संबंध में सचिव कृषि अर्शदीप सिंह थिंद नोडल अधिकारी हैं।
उन्होंने सभी जिलों से गिरदावरी, मुआवजा एवं नुकसान की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय भेजने को कहा। बैठक में विशेष मुख्य सचिव राजस्व केएपी सिन्हा, प्रमुख सचिव जल आपूर्ति एवं स्वच्छता डीके तिवारी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वीपी सिंह, प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार, सचिव पीडब्ल्यूडी नीलकंठ एस अवहाद, सचिव सूचना एवं जनसंपर्क मालविंदर सिंह उपस्थित थे. जग्गी, सचिव कृषि अर्शदीप सिंह थिंद, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विनय बुबलानी, सीएमडी पीएसपीसीएल बलदेव सिंह सरां।