विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 70, 000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में पी. एस. पी. सी. एल. का जे. ई. काबू
चंडीगढ़, 30 जुलाई
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सूबे में भृष्टाचार विरुद्ध शुरु की मुहिम दौरान आज लुधियाना जिला के सिद्धवां बेट में तैनात पी. एस. पी. सी. एल. के जूनियर इंजीनियर ( जे. ई.) जसमेल सिंह को 70, 000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया गया है।
उक्त पी. एस. पी. सी. एल कर्मचारी को सुरिंदर सिंह निवासी गांव खुरशेदपुर तहसील जगरावां की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सुरिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाने बदले उक्त जे. ई. ने उससे पास से 70, 000 रुपए रिश्वत के लिए हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की जांच उपरांत कर्मचारी जे. ई. जसमेल सिंह के खि़लाफ़ भृष्टाचार रोक थाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत एफ. आई. आर. नंबर 09, तिथि 30- 07- 2023 को थाना विजीलैंस ब्यूरो, लुधियाना के आर्थिक अपराध विंग ( ई.ओ.डब्ल्यू.) में केस दर्ज किया गया है।