हरजोत सिंह बैंस द्वारा श्री आनन्दपुर साहिब में बाढ़ से हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के हुक्म
चंडीगढ़, 21 जुलाईः
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज डिप्टी कमिशनर रूपनगर को हिदायत की कि बीते दिनों श्री आनन्दपुर साहिब में आयी बाढ़ के साथ हुए नुक्सान की रिपोर्ट जल्द तैयार करके पेश की जाये।
आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में हुई मीटिंग में डिप्टी कमिशनर, रूपनगर डा. प्रीति यादव के इलावा लोक निर्माण विभाग के सीनियर इंजीनियर, बी एंड आर के अधिकारी और नेशनल हाईवे अथारटी आफ इंडिया के अधिकारियों की तरफ से शिरकत की गई।
मीटिंग के दौरान श्री बैंस ने कहा कि बाढ़ के कारण बड़े स्तर पर श्री आनन्दपुर साहिब के लोगों का जानी और वित्तीय नुक्सान हुआ है। इसके इलावा यातायात के मार्ग और पुलों के नुक्सान होने की भी रिपोर्टें मिलीं हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हलके लोगों के नुक्सान की भरपायी करने के लिए यतनशील है। उन्होंने ज़िला प्रशासन के समूह अधिकारियों को हिदायत की कि बाढ़ के कारण हुए नुक्सान की रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करके पेश की जाये।