कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा नंगल फ्लाईओवर का काम निश्चित समय में पूरा करने के निर्माण कंपनी को हुक्म

चंडीगढ़, 21 जुलाईः
पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की तरफ से आज यहाँ नंगल फ्लाईओवर के काम का जायज़ा लेने के लिए मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान उन्होंने निर्माण कंपनियों को हिदायत की कि निर्माण का कार्य निश्चित समय में मुकम्मल किया जाये।
उन्होंने मीटिंग के दौरान कहा कि रेलवे विभाग की तरफ से इस पुल के निर्माण सम्बन्धी बेरुख़ी वाला व्यवहार अपनाया गया है जिस कारण नंगल शहर के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारियों को कहा कि इस पुल के निर्माण सम्बन्धी अधिक से अधिक सहयोग किया जाये जिससे लोगों को मुश्किलों से निजात मिल सके।
मीटिंग के दौरान निर्माण कंपनियों के अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि बेमौसमी बारिश के कारण फ्लाईओवर के काम में देरी हुई है और अब भी नदियों और गड्ढों में पानी के तेज़ बहाव के कारण निर्माण मटीरियल की कमी के कारण दिक्कत आ रही है।
इस मीटिंग के दौरान ज़िला प्रशासन रूपनगर, रेलवे विभाग और निर्माण कंपनी के अधिकारी शामिल थे।