विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से 8 हज़ार रुपए रिश्वत लेता ए. एस. आई. काबू
चंडीगढ़, 19 जुलाईः
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को थाना भवानीगढ़ में तैनात सहायक सब- इंस्पेक्टर ( ए. एस. आई.) सुखदेव सिंह को 8000 रुपए रिश्वत लेते काबू किया है।
उक्त मुलाज़ीम को पुलिस ने हरदम सिंह निवासी गाँव रामपुरा ज़िला संगरूर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि हरदम सिंह ( शिकायतकर्ता) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसी गाँव के निवासी मलकीत सिंह ने उसकी मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने थाना भवानीगढ़ में दर्ज करवाई थी। उक्त ए. एस. आई. इस शिकायत पर कार्यवाही करने के एवज में शिकायतकर्ता से 10,000 रु. रिश्वत माँग कर रहा था। सोमवार को उक्त मुलाज़ीम ने शिकायतकर्ता से 2000 रुपए रिश्वत के तौर पर वसूल लिए थे और आज बाकी रहते 8 हज़ार रुपए की माँग कर रहा था।
शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने मुलजिम ए. एस. आई. को सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 8000 रुपए रिश्वत लेते काबू कर लिया। इस सम्बन्धी थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में ए. एस. आई सुखदेव सिंह के खि़लाफ़ एफआईआर दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरु कर दी गई है।