सीसीएचएयू में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को होगी

चंडीगढ़, 20 जुलाई –
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,(सीसीएचएयू)हिसार में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को होगी। यह परीक्षा बीएससी ऑनर्ज एग्रीकल्चर छ: वर्षीय कोर्स, बीएफएससी चार वर्षीय कोर्स, बीएससी ऑनर्ज कम्युनिटी साइंस चार वर्षीय कोर्स, फार्म मशीनरी एवं पावर इंजीनियरिंग, सॉयल एंड वाटर इंजीनियरिंग, रिन्यूऐबल एंड बॉयो-एनर्जी व प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग में एम.टेक. कोर्स, एपारेल एंड टेक्सटाइल साइंस, एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, फूड एंड न्यूट्रीशन, ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्ट्डीज, रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कन्ज्यूमर साइंस कोर्सिज, एग्री.मेटीयोरोलॉजी, एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्रोनॉमी, इंटोमोलॉजी, फोरेस्ट्री, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हॉर्टिकल्चर, नेमाटोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस में एम.एस.सी कोर्सिज में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी।
 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 3969 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करने के साथ प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड करके साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का समय बीएफएससी चार वर्षीय कोर्स के लिए प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 1:30 बजे, बीएससी (आनजऱ्) कम्यूनिटी साइंस के लिए 2:30 बजे से सांय 5 बजे होगा जबकि शेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रात: 10:00 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट  hau.ac.in और admissions.hau.ac.in  पर उपलब्ध हैं।