विजीलैंस द्वारा 10,000 रुपए रिश्वत लेता दर्जा चार मुलाज़िम काबू

चंडीगढ़, 19 जुलाईः

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज जगरूप सिंह संधू निवासी मरगिंदपुरा की शिकायत पर तरन तारन जिले के तहसील दफ़्तर पट्टी में तैनात दर्जा चार मुलाज़िम सुखदेव सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है।
आज यहाँ विवरण देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके दादा जी की 12- 08- 2021 को मौत हो गई थी और उसने तहसीलदार पट्टी में दिसंबर 2022 में नंबरदार के पद के लिए दफ़्तर में अर्ज़ी दी थी। उन्होंने बताया कि दोषी मुलाज़िम ने आगे कार्यवाही के लिए फाइल एस. डी. एम पट्टी को भेज दी। उस (मुलाज़ीम) ने एस. डी. एम. दफ्तर से उसकी फाइल क्लियर करवाने के एवज में 10 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग की।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो यूनिट तरन तारन की टीम ने जाल बिछा कर सरकारी गवाह की हाज़िरी में शिकायतकरता से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये दोषी कर्मचारी को रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी पुलिस थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में दोषी दर्जा चार कर्मचारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है।