विजीलैंस द्वारा जाली डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल करने वाली स्कूल प्रिंसिपल गिरफ़्तार

चंडीगढ़, 17 जुलाईः

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, फेज़- 11, एस. ए. एस नगर ( मोहाली) में तैनात प्रिंसिपल परमजीत कौर को जाली डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी लेने और तरक्की हासिल करने के दोष में गिरफ़्तार किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारित प्रवक्ता ने बताया कि परमजीत कौर ने बिहार की मगध यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी एम. कॉम की डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की थी। डिग्री की तस्दीक न होने के उपरांत उसके खि़लाफ़ विजीलैंस इनक्वारी दर्ज की गई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान विजलैंस ब्यूरो ने पाया कि उक्त प्रिंसिपल की तरफ से सरकारी नौकरी लेने के लिए इस्तेमाल की गई डिग्री फ़र्ज़ी है। सरकारी नौकरी और तरक्की के लिए जाली डिग्री सर्टिफिकेट का सहारा लेने के दोष अधीन मुलजिम प्रिंसिपल के खि़लाफ़ केस दर्ज करके उसे विजीलैंस की तरफ से आज गिरफ़्तार कर लिया गया है।