पंजाब सरकार राज्य के आंगणवाड़ी सैंटरों की बुनियादी सुविधाओं के लिए उठा रही है ठोस कदम: डा. बलजीत कौर
चंडीगढ़, 18 जुलाई:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के आंगणवाड़ी सैंटरों की बुनियादी सुविधाओं के लिए ठोस कदम उठा रही है,ताकि बच्चों का सर्वपक्क्षीय विकास हो सके।
आंगणवाड़ी सैंटरों की अलग- अलग योजनाओं/ प्रोगरामों के बारे में बात करते हुए पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार आंगणवाड़ी सैंटरों के बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए लगातार यत्नशील है। उन्होंने बताया कि आंगणवाड़ी सैंटरों के द्वारा 6 साल तक के बच्चे, गर्भवती और दूध- पिलाती माताओं को पोषण आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी शिक्षा और रैफरन सेवाएं मुहैया करवाई जाती है और 3 से 6 साल के बच्चों को प्री- स्कूल शिक्षा भी दी जाती है।
मंत्री ने बताया कि विभाग की तरफ से आंगणवाड़ी सैंटरों की एक हज़ार ईमारतों की नुहार बदलने के लिए रुरल डिवैल्पमैंट विभाग और आंगणवाड़ी सैंटरों में शौचालय के निर्माण के लिए वाटर स्पलाई और सैनीटेशन विभाग के साथ मिल कर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने ज़िला प्रोगराम अधिकारियों और बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारियों को आंगणवाड़ी सैंटरों के लिए इमारतों, बाल पेंटिंगस, बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, खेलने के लिए खिलौने, झूले और प्री- स्कूल शिक्षा के लिए ज़रूरी समान जुटाने के लिए समर्थ व्यक्तियों और संस्थानों से मदद लेने के विशेष प्रयास करने को कहा, जिसमें इच्छुक नागरिक भी सरकार का सहयोग करके अपना योगदान दे सकें।
कैबिनेट मंत्री ने आम लोगों, लोक भलाई संस्थाओं, पंचायतों और एन. आर.आई. से अपील की कि राज्य में चल रहे आंगणवाड़ी सैंटरों में ज़रूरी वस्तुएँ और सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अपना योगदान दे, ताकि बच्चों का सर्वपक्क्षीय विकास हो सके।
सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग डायरैक्टर श्रीमती माधवी कटारिया ने बताया कि विभागीय अधिकारियों 07 अगस्त 2023 तक ज़िला स्तर पर बढ़िया कारगुज़ारी करने वाले आंगणवाड़ी सैंटरों का चुनाव करेगा और बढ़िया काम करने वाले जिले के तीन ( 3 आंगणवाड़ी सैंटरों के आंगणवाड़ी वर्कर, हैल्पर, सुपरवाइज़र और सी. डी. पी.ओ. को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी ज़िला प्रोगराम अधिकारियों को 10 अगस्त तक रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। उनमें से स्टेट स्तर और 10 आंगणवाड़ी सैंटरों के पूरे स्टाफ को 15 अगस्त और फेसबुक् लाइव के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।