विजीलैंस द्वारा 5000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन ए. एस. आई. गिरफता
चंडीगढ़, 11 जुलाई:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बरनाला जिला की पुलिस चौकी हंड्आिया में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए. एस. आई/एल. आर.) मक्खन शाह को 5000 रुपए रिश्वत लेने के दोष के अंतर्गत गिरफ़्तार किया है।
विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारित प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाजिम को बरनाला जिला के गांव खुड्डी कलां के रहने वाले सतगुर सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में शिकायत दर्ज करवाई कि सिंचाई के लिए पानी की बराबर वितरण हेतू सांझे खेती ट्यूबवैल संबंधी अदालती आदेशों को लागू करवाने के लिए उक्त ए. एस. आई ने उस से 5000 रुपए रिश्वत मांगी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर मुलजिम ए. एस. आई. को सरकारी गवाह की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 5000 रुपए रिश्वत लेते मौके पर काबू कर लिया।
इस संबंधी थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में उक्त ए. एस. आई के विरूद्ध भृष्टाचार निवारण कानून की अलग- अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर किया गया है और मामले की अग्रिम जांच जारी है।