ई. टी. टी. अध्यापकों की होंगी हैड टीचर के तौर पर तरक्कियाँ : हरजोत सिंह बैंस
चंडीगढ़, 11 जुलाई
स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने आज राज्य के सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों (एलिमेंट्री शिक्षा) को ई. टी. टी. अध्यापकों की हैड टीचर के तौर पर तरक्कियाँ करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री ने हिदायत की कि इन तरक्कियों का समूचा कार्य एक महीने के अंदर-अंदर मुकम्मल कर लिया जाये और यदि राज्य के किसी ज़िले में यह तरक्कियाँ नहीं होती तो इसकी ज़िम्मेदारी सम्बन्धित ज़िले के ज़िला शिक्षा अधिकारी की होगी।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुसार इन तरक्कियों सम्बन्धी राज्य के सभी जिलों के लिए पंजाब का एलिमेंट्री डायरैक्टोरेट केवल एक ही सांझी मंजूरी जारी करेगा जिससे सारी प्रक्रिया आसान और समयबद्ध होगी।
स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जहाँ शिक्षा विभाग के अंदर लगातार नयी भर्ती करके अध्यापकों की कमी को पूरा कर रही है, वहीं स्कूलों में सेवाएं निभा रहे विभिन्न काडरों की समयबद्ध तरक्कियाँ यकीनी बनाने के लिए भी प्रयास कर रही है।
——-