चंडीगढ़, 9 जुलाई। 

सोमवार 10 जुलाई को हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शाहाबाद हलके के दौरे पर रहेंगे। वे यहां करीब 20 सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटनबार एसोसिएशन का कार्यक्रमआर्य कन्या कॉलेजसुभाष नगरचूड़ी बाजारसब्जी मंडीहुडा सेक्टर 1, रेलवे रोडवार्ड नंबर 11, न्यू मॉडल टाउन कॉलोनीगुरु नानक ढाबादेवी मंदिरवाल्मीकि नगरकश्यप धर्मशालाकृष्णा धर्मशाला और श्री गुरु रविदास मंदिर धर्मशाला आदि स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे इस दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे तथा उनकी समस्याएं भी सुनेंगे।