student dies electrocution during mobile charging : चार्जिंग पर लगे मोबाइल में आया करंट, काॅल रिसीव करते ही छात्र की हुई दर्दनाक मौत

 

Publish By Roshan Lal Saini

student dies electrocution during mobile charging बदाऊं : अगर आप चार्जर पर लगाकर मोबाइल (Mobile) इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना बेहद जरुरी है। NEWS 14 TODAY की यह खबर न सिर्फ आपके बच्चों की जान जोखिम में डलने बचा सकती है बल्कि आपके परिवार और सगे सम्बधियों को भी आने वाले खतरे से बचा सकती है। क्योंकि चार्जर पर फोन लाने से उसमे करंट आ सकता है जिससे फोन इस्तेमाल करने वालों की जान भी जा सकती है।

ऐसी ही दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आई है। जहां तहसील बिसौली इलाके के गांव हत्सा में चार्जिंग (Mobile Charging) पर लगे मोबाइल में करंट आ गया। जिससे है स्कूल के 14 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें… बीजेपी में टिकटों की बंदरबाट में गुटबाजी भारी, टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कार्यालय पर हंगामा

आपको बता दें कि गाँव निवासी नीटू शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र सत्यम शर्मा अपने माता पिता का अकेला बेटा था। सोमवार की शाम सत्यम अपने पड़ोसी राजवेन्द्र के खाली पड़े मकान में दोस्तों के साथ खेलने गया था। वहां सत्यम ने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पर लगा दिया था। इस बीच सत्यम के मोबाइल (Mobile)  पर किसी का फोन आ गया। कॉल आने पर फोन बजने पर सत्यम ने फोन उठा कर जैसे ही कॉल रिसीव की तो मोबाइल में करंट आ गया। जिससे तेज झटके के साथ सत्यम जमीन पर गिर गया।

अचानक सत्यम के जमीन पर गिरता देख उसके दोस्तों में अफरा तफरी मच गई। साथ खेलने वाले अन्य बच्चो ने शोर मचा दिया। बच्चों का शोर शराबा सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। जहां सत्यम बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से परिजन सत्यम को निजी चिकित्सक् के यहाँ ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें…बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से हताश युवा नेता ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वही बेटे की मौत के बाद सांत्वना देने वालों का उनके घर पर तांता लग हुआ है। चार्जिंग पर लगे मोबाइल में करंट आने से हुई मौत से हर कोई हैरान है। इसलिए NEWS 14 TODAY आप सभी अपील करता है कि चार्जर पर लगे मोबाइल फोन पर बात करने बचें और अपने परिवार एवं सगे सम्बधियों को भी बचाये। student dies electrocution during mobile charging